Rampur में CM Yogi Adityanath ने किया वादा, 2 lakhs job निकालेगी सरकार | वनइंडिया हिंदी

2019-10-19 83

CM Yogi Adityanath addressed an election rally in Rampur, UP on Friday. Addressing a public meeting in support of BJP candidate Bharat Bhushan Gupta regarding the by-election, CM Yogi announced that the government is going to remove 2 lakh jobs soon in the state. Yogi said, "No one will be allowed to play with the youth of the state." He said that before this, 2 lakh 25 thousand people have been given jobs in the state so far.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी के रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ऐलान किया कि सरकार जल्द ही प्रदेश में 2 लाख नौकरियां निकालने जा रही है। योगी ने कहा, 'प्रदेश के नौजवानों के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि इससे पहले 2 लाख 25 हजार लोगों को अब तक प्रदेश में नौकरी दी गयी है।

#YogiAdityanath #jobinUP